एसडीएम ने पकड़ी ग्रामीण की कॉलर, भड़के गांव के लोगों ने किया ये काम

रिपोर्ट -:- अश्वनी बाजपेई

औरैयाः आज औरैया जनपद के एक उच्चाधिकारि द्वारा आक्रोशित भीड़ में एक युवक की कॉलर पकड़ ली जिससे आक्रोशित भीड़ भड़क गई जिसके चलते एक प्रशासनिक अधिकारी स्वयं की गलती के चलते उग्र भीड़ के गुस्से के शिकारी यानी मॉब लिंचिंग जैसे एक बड़ी घटना होते होते टल गई ।

छात्रा की नहर में डूबने से हुई मौत के बाद आज गुस्साए सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों द्वारा पुलिया को तोड़ने के मामले में उस समय हड़कम्प मच गया जब सैकड़ो की तादाद की भीड़ इस संकरी व पुरानी पुलिया पर जॉइंट मजिस्ट्रेट /sdm द्वारा पीड़ित परिजन की कॉलर को पकड़ कर धमकाया व शांत रहने की सख्त हिदायत दी ।

जॉइंट मजिस्ट्रेट /Sdm सदर द्वारा की गई इस घटना ने जहां ब्रिटिश साम्राज्य की याद दिला दी है क्योकि अवाम की आवाज को दबाने के लिए ब्रिटिश हुक्मरानो की तरह चीखे व कॉलर पकड़ कर शांत रहने की हिदायत दे दी यही नही बल्कि जेल में डालने की बात कहते हुए जीप में ले जाने का आदेश भी दे दिया ।

यूपी के औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहतपुर की नहर पर कोई रेलिंग न होने के चलते विगत 5 दिन पूर्व हुई छात्रा की नहर में डूबने की मौत के बाद जनपद के उच्चअधिकारियों द्वारा पुलिया की दुरुस्तीकरण व निर्माण कार्य करवा रेलिंग लगाने के मामले के बाद आज 5 दिन होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होते देख उत्तेजित ग्रामीणों द्वारा पुलिया पर जाम लगा दिया गया , सैकड़ो की संख्या में जमा नवयुवक अधेड़ छात्र इत्यादि द्वारा जाम लगाने व पुलिया को तोड़ने के मामले की जानकारी मिलते ही प्रसाशन के हाथ पांव फूल गए , आनन फानन में कोतवाली औरैया का फोर्स समेत co सिटी व sdm सदर भी मौके पर पंहुचे ।

सैकड़ो की संख्या में भीड़ वर्षो पुराने जीर्ण शीर्ण पुलिया की तोड़फोड़ करते देख sdm सदर का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया उन्होंने तत्काल ही ऐसा रुख अपनाया जिससे आक्रोशित जनता शांत होने की जगह भड़क गई हालांकि किसी तरह से पीड़ित को ही जेल में डालने की धमकी व धक्का देकर निकाल कर sdm व उनके साथ के कर्मचारी उस पुलिया से नीचे हट गए वरना किसी भी तरह के हादसे का शिकार भी बन बन सकते थे ।

बाद में उच्चाधिकारियो व ग्रामीणों की आपसी वार्ता के बाद आक्रोशित जनता शांत हो गई ।
Sdm सदर द्वारा बात करने पर बताया गया की ग्रामीणों की समस्या जेनुइन व जायज है और छात्रा की हादसे में मौत के बाद dm व sp द्वारा जनता को आश्वस्त करने व कार्य के आदेश होने के बाद भी अभीतक निर्माण न होने की कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात और तत्काल ही छति ग्रस्त पुरानी पुलिया के पुनर्निर्माण की बात कही ।

विवादित बयान देने पर दिग्विजय सिंह पर हो सकता है मानहानि का केस

सबसे बड़ी गौरतलब बात यह भी है कि इस समय सबसे बड़ी समस्या माब लिंचिंग की समस्या जो इस समय विकराल बनी हुई है उस मामले को देखते हुए आज जनपद औरैया में भी एक बड़ा मामला टल गया , नही तो आज उग्र भीड़ का शिकार जॉइंट मजिस्ट्रेट और कोतवाल समेत न जाने कितने और सरकारी कर्मचारी बन जाते और नहर के बढ़े हुए पानी मे बह जाते ।
आक्रोशित भीड़ को समझाने बुझाने की जगह एक उच्च जॉइंट मजिस्ट्रेट का यह ब्रिटिशकालीन हुक्मरानो जैसा बर्ताव आज बड़े हादसे को न्यौता दे देता ।

LIVE TV