विवादित बयान देने पर दिग्विजय सिंह पर हो सकता है मानहानि का केस

रिपोर्टर-प्रशांत कुर्मी

दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद को isi से जोड़ने वाले विवादित बयान के बाद प्रदेश भर में बजरंग दल दिग्विजय सिंह के खिलाफ लामबंद नज़र आरहा है।

बजरंग दल के महाकौशल प्रान्त संयोजक से बात करने पर मालूम हुआ कि जिस बलराम नामक व्यक्ति को दिग्विजय सिंह बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे है वह कभी सदस्य भी दल में नही रहा ।

सालाना डिफेंस वार्ता के लिए जापान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिंजो आबे से की मुलाकात

प्रान्त संयोजक बजरंग दल ने कहा मानहानि का केस करूँगा दिग्विजयसिंह पर और जब हाथी चलता है तो कुत्ते तो भौंकते ही है दिग्विजयसिंह जो कि आतंकवाद और पाकिस्तान के समर्थन करने वाले माने जाते है ।

बेरोजगारी में भगवान ही सहारा! सरकार के बजाए छात्र-छात्रओं ने साईं के दरबार में सौपा ज्ञापन

LIVE TV