स्टडी टूर पर पहुंची तमिलनाडु सरकार की सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की टीम…

रुड़की

रिपोर्टर – विनीत त्यागी

तमिलनाडु सरकार के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के 27 सदस्यीय टीम उत्तराखंड में स्टडी टूर पर पहुँची है। वही सदस्य टीम टिहरी बांध का निरीक्षण कर आज रुड़की पहुंचे जहां टीम ने सोलानी नदी पर बने पुलों का निरीक्षण किया।

 

 

जहां इस टीम का मुख्य उद्देश्य पुरानी धरोहरों को बचाना है और इन्हें कैसे सुरक्षित रखा जाए इसको लेकर टीम बारीकी से अध्ययन कर रही है । आपको बता दें रुड़की सोलानी नदी पर बने पुल को 150 साल से अधिक  समय  हो गया है ।

खटीमा गोलीकांड की 25वीं बरसी मनाई….

जोकि रुड़की की शान माना जाता हैं । वही सिंचाई विभाग के रिसर्च ऑफिसर एके पांडे का कहना है कि सिविल इंजीनियरिंग की टीम का गंगा नदी के किनारे बने धरोहरों का अध्ययन कर रही है साथ ही उत्तराखंड सिंचाई विभाग भी टीम द्वारा पूरी मदद की जा रहीहै..

 

बाईट – अवधेश कुमार पांडे (रिसर्च ऑफिसर सिंचाई विभाग उत्तराखंड )

 

LIVE TV