खटीमा गोलीकांड की 25वीं बरसी मनाई….

स्थान- खटीमा जिला ,  उधम सिंह नगर

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

राज्य आंदोलन के दौरान 1 सितम्बर 1994 को खटीमा में हुए  गोलीकांड की आज 25 वी बरसी पर स्थानीय लोगो व राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजित किया, जिसमे स्थानीय जनता जनप्रतिनिधि व राज्य आंदोलनकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये हैं इस दौरान नैनीताल सांसद व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी खटीमा शहीद स्मारक पहुँच।

 

 

दरअसल शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वही बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शहीदों की शहादत के फ़ल स्वरूप ही हमे उत्तराखण्ड राज्य मिल पाया है। इसलिए राज्य की सरकारें भी शहीदों की परिकल्पनाओं के हिसाब से राज्य के विकास को आगे ले जाने का काम कर रही है।

 ग्रामीणों को विधायक ने दिया आश्वाशन , जाने पूरा मामला…

जहां आज वो सांसद या अन्य लोग विधायक व जनप्रतिनिधि है वो सब शहीदो की शहादत की बदौलत ही है। इसलिए हमें शहीदो के सपनों के अनुरूप ही उत्तराखण्ड राज्य को आगे ले जाना है, वही गौरतलब है कि एक सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में जंहा पहला गोलीकांड हुआ था, जिसमे सात राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण को अपने प्राणों की आहुति दी थी। खटीमा गोलीकांड की चिंगारी की बदौलत ही बाद में हमे उत्तराखण्ड राज्य मिल पाया था।

 

 

 

 

LIVE TV