
Report-Dileep singh
कन्नौज- कन्नौज में पुलिस की लापरवाही का नमूना सामने आया है। यहां ट्रैफिक बूथ के पास कई दिन नाले में शव पड़ा रहा, लेकिन किसी को भनक नही लगी।
बदबू उठने पर जब आसपास के दुकानदारों ने नाले में देखा तब शव पड़ा होने की जानकारी हुई। शव पीडब्लूडी के जेई का था, जो 15 अगस्त से गायब था। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के ट्रैफिक बूथ के पास नाले में पड़े शव को जब पुलिस ने बाहर निकाला तो वह बुरी तरह सड़ चुका था। शव की शिनाख्त की गई तो पता चला मृतक पीडब्लूडी का जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र सिंह गौतम है।
अगर आपको भी आते हैं इस तरह के सपने तो मिलने वाले हैं शादी के संकेत
जो 15 अगस्त से लापता था। मृतक बुलन्दशहर जिले के सुनाना गांव का रहने वाला था। पुलिस की माने तो सुरेंद्र शराब का लती था और वह दिन भर शराब के नशे में रहता था। प्रथम दृष्टया मौत का कारण पुलिस शराब के नशे के चलते नाले में गिरने को मान रही है।