अगर आपको भी आते हैं इस तरह के सपने तो मिलने वाले हैं शादी के संकेत

सपने हर किसी को आते हैं. कोई अच्छे तो कोई बुरे. शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जिसे सपने नहीं आते होंगे.  लेकिन उन सपनों का कोई न कोई मतलब जरुर होता है. हर सपने का अपना ही एक अलग मतलब होता है. लेकिन ये सपने है जो आपको आपको प्रेम विवाह, प्रेम, प्रणय के संबंधों के बारे में संकेत देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन से सपने है वो…

DREAMS

1. कहा जाता है अगर कोई युवती सपने में सुंदर चिड़िया देखती है तो उसके प्रेम संबंध को विवाह में बदलने में अधिक समय नहीं लगता.

2. कहते हैं अगर कोई प्रसन्न होकर सपने में नाचता दिखाई दे तो जल्द उसकी शादी के योग बनने वाले होते हैं.

प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, दिया ये संदेश

3. कहा जाता है कुंवारी लड़की यदि सपने में मूर्ति बनाने वाले को देखती है तो जल्द उसे मनचाहा दूल्हा मिल जाता है.

4. कहते हैं अगर सपने में कोई युवती किसी सहेली के दिए हुए कंगन पहनती है तो उसका शीघ्र विवाह होने वाला होता है.

5. कहते हैं सपने में जो व्यक्ति स्वयं की मंगनी होते हुए देखता है उसका विवाह जल्द मनचाही लड़की या लड़के से हो सकता है.

6. कहा जाता है अगर कोई युवती सपने में स्वयं को मेले में घूमते देखे तो उसे जल्द योग्य वर की प्राप्ति होने वाली होती है.

7. कहते हैं अगर कोई व्यक्ति सपने में स्वयं को हेलिकॉप्टर में बैठे देखता है तो उसके विवाह की संभावना अत्यधिक हो जाती है.

LIVE TV