अज्ञात बदमाशों ने बमबाजी कर इलाके में बनाया दहशत का महौल, फरार

रिपोर्ट- Syed Raza

प्रयागराज-प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी और फरार हो गए। बमबाजी की घटना वहीं एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो में देख सकते है कि बम का धमाका कितना जबरजस्त था बम चलने के बाद वहां धुएं का गुबार छा गया । घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को एक घंटे के अंदर ही कामयाबी मिल गई। पुलिस ने बम चलाने वाले आरोपी सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के भोला का पूरवा का है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के बोला का पुरवा स्थित कुशवाहा मार्केट में सोमवार देर लगभग 10 बजे अचानक हुई बमबाजी से अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बम फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बीते कुछ दिन पहले उसके भाई को मोबाइल लूट में जेल भेजा गया था।

जिसमें मोहल्ले के लोगों द्वारा मुखबिरी की गई थी। मोहल्ले के लोगों को दहशत दिखाने के लिए आरोपी सुमित का भाई सुजीत द्वारा मोहल्ले में बम बाजी की गई। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

उत्तराखंड LIVE : लक्सर में संत रविदास मंदिर तोड़ने का विरोध, भीम आर्मी का प्रदर्शन…

बता दें कि बम का धमाका इस कदर था कि घरों में काम करने वाले महिलाओं के कान कुछ देर के लिए सुन पड़ गए। हालांकि धूमनगंज पुलिस ने तेजी दिखाते हुए कुछ ही देर बाद बम बाजी करने वाले आरोपी सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है।

LIVE TV