
REPORT – KULDEEP
झांसी- झांसी की तहसील गरौठा के ग्राम मडोरी में स्व संतोष पुत्र चुन्ने की पुत्री (सोनम,काल्पनिक नाम) के साथ चचेरे भाई ने रेप किया. घटना उस वक्त की है जब 10 साल की सोनम घर पर अकेली थी.
तभी अचानक घर पर लड़की का चचेरा भाई दिनेश कोरी आ गया ,जिसकी उम्र लगभग 32 साल है और बच्ची का मुंह दबा कर घर के अंदर ले जाकर बलात्कार करने लगा. जब लड़की चीखी तो मुहल्ले बाले घर की तरफ दौड़े, मुहल्ले बालो को आता देख आरोपी भाग गया ,
मुहल्ले बालो ने लड़की को खून से लतपथ देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को फोन कर लड़की को हॉस्पिटल ले गए । इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी । सूत्रों की मानें तो लड़की के माता पिता का स्वर्गवास हो गया है वह अपने दादा के पास रहती थी ।
अध्यापक ने अकेले ही बदल डाली किस्मत! प्राइमरी स्कूल प्राइवेट स्कुलों को दे रहा चुनौती
लड़की दस साल की है मुकदमा दर्ज हो चुका है खास बात यह है कि लड़के के बाप ने ही मुकदमा दर्ज करा दिया है अपने बेटे के खिलाफ. जिसमें यह भी बताया गया कि आरोपी नशे में था और दो बच्चों का पिता है.