अब इस मामले में बढ़ीं सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें

REPORTR-FHAEEM KHAN

रामपुर। पूर्व मंत्री और रामपुर के सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब वह कोसी से सटी अपनी ज़ोहर यूनिवर्सिटी को दी गई सरकारी लीज को ज़मीन से हज़ारो खेर के पेड़ गलत तरीके से काटने में फंस गए है।

आज़म खान खैर (कत्थे) के 2173 पेड़ कटवाने के मामले में फंस गए हैं। दरअसल आज़म खान की ज़ोहर ट्रस्ट के माध्यम से ज़ोहर यूनिवर्सिटी की 1252 ओर 1458 नंबर का लीज हुआ था।

इसमे ये शर्त की थी की इन पेड़ों को यथावत रखा जाएगा। जांच में पाया गया कि ये पेड़ वहा से काट दिए गए। 9 सदस्य टीम ने इसकी जांच करके शासन को भेजी है।अब वन विभाग इस पर कार्यवाही करेगा।

प्रदेश में सपा की सरकार के दौरान आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी को कोसी की 12 एकड़ से अधिक भूमि लीज पर दी गई थी।

एंड्रॉयड वर्जन के नाम मिठाइयों पर रखने की 10 साल पुरानी परंपरा गूगल ने तोड़ी…

आजम की यूनिवर्सिटी को कोसी की जो भूमि लीज पर दी गई उसमें कत्थे के 2173 पेड़ भी खड़े थे। आरोप है कि जिन्हें यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कटवा दिया।

LIVE TV