देश के भविष्य को मिड डे मील में मिल रही नमक रोटी, सरकार की योजना को ठेंगा दिखा रहे मास्टर साहब

Report :- राजन गुप्ता/मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर के प्राइमरी स्कूल में बच्चो को  नमक रोटी खिला कर देश के भविष्य को तैयार किया जा रहा है।स्कूलों में चल रहे मिडडे मिल व्यवस्था की  यह शर्मनाक तस्बीर आयी अहरौरा स्थित ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय से जहाँ पर आज बच्चो को जब मिडडे मिल में खाने के लिए दोपहर लाइन से  थाली लेकर बैठाया गया।इसके बाद स्कूल के कर्मचारियों ने बच्चो की थाली में नमक और सूखी रोटी परोसा।

मिड डे मील

बच्चो ने रोटी को नमक से लगा  कर खाया।इस स्कूल में लगभग सौ के करीब बच्चे है।स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षा मित्र का कहना है की यह देख कर अच्छा नही लग रहा पर मजबूरी है।

टीचर भी स्वीकार कर रहे है कि लंबे समय से मिडडे मिल को लेकर दुर्व्यवस्था है। इसका स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके है।मगर कोई नही सुनता है।इस लिए व्यवस्था नही हो पाती तो मजबूरन बच्चो को यही खाना दिया जाता है.

वही स्कूल के बच्चो का कहना है कि आज नमक रोटी  खाने को मिला है इससे पहले नमक भात भी खाने को मिला था. वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी प्रकरण संज्ञान में होने की बात कहते हुए जाँच और कार्रवाई की बात कर रहे है.

आतंकी इनपुट को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था हुई और सख्त

सरकार बच्चों के पढ़ाने में कितने करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परंतु अंतिम स्तर तक वह पूरे पैसे खर्च नहीं हो पाते जिसके कारण बच्चों को पूरी सुविधा नहीं मिल पाती सरकार लाख कोशिश कर रही है की सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता रहे परंतु गिद्ध हर जगह दृष्टि लगाकर बैठे हुए हैं

LIVE TV