
Report:- Ritik dwivedi/Pilibhit
पीलीभीत में अवैध पशुओं को पिकअप से ले जाने का विरोध करने पर युवक को पिकअप सबार लोगों ने गोली मारी जिससे वो गंभीर घायल हो गया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया ।
गंभीर हालत को देखते हुए हाई ट्रीटमेंट के लिए बरेली रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,घटना बीती रात की है, युवक की मौत से लोगों में काफी आक्रोश है जिसको देखते हुए मौके के थानों की पुलिस के साथ भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव मोहनपुर निबासी सोमपाल बीती रात अपने घर के बहार सड़क किनारे बनी झाेपड़ी मे तख्त पर शो रहा था,तभी एक पिकअप वहां रुकी और पशुओं को लादने लगी जिसका सोमपाल ने विरोध किया अवैध पशुओं के बारे में पूछ ताछ युवक को महंगा पड़ गया.
जिससे पिक अप में सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर दी गाेली साेमपाल के पेट के बांय तरफ लगी जिससे उपचार के दाैरान उसकी माैत हाे गई, माैत की सूचना मिलते ही म्रतक के परिवार में कोहराम मच गया है गांव मे ज्यादातर लोग घर के वहार ही सोते है, म्रतक के परिजन की तहरीर पर fir दर्ज कर ली गई है।
गौतस्करी से जुड़ा यह मामला माना जा रहा है,,जिसके कारण पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है, पुलिस बहुत जल्दी घटना का खुलासा करने को कह रही है,
मऊ के नगर पालिका चेयरमैन पर दबंगों का हमला, ताजिया कमेटी के लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस अधीक्षक गांव में डेरा डाले हुए है,मौके पर कई थानों के एसएचआे सहित पुलिस बल मौजूद है,पुलिस शव के pm के बाद ही ठीक से कुछ बता पाएगी,पुलिस के लिये युवक का अन्तिमसँस्कार करना सबसे पहली प्राथिमकता है।बही मृतक के परिजनाे ने अन्तिमसंस्कार करने से मना कर दिया जिसके चलते एसपी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देते हुए अंतिमसस्कार के लिए परिजनाे काे राजी किया गया।