
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त पिछड़ा वर्ल्ड कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पी चिदंबरम पर निशाना साधा है और साथ ही उनके बेटे को भी नहीं बख्शा है उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले ही ऐलान कर दिया था ।
सवाल– पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को कांग्रेसमें बदले की कार्यवाही करार दिया है कैसे देखते हैं ।
उसके अलावा वह क्या कह सकते हैं उसके अलावा कहने को कोई शब्द उनके पास नहीं है पूज्य प्रधानमंत्री जी के प्रति जो देश का भरोसा बढ़ रहा है देश का बच्चा-बच्चा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हो रहा है.
उसके पीछे कारण क्या है यही तो है उन्होंने कहा कि देश के साथ विश्वासघात करने वाला चाहे कितना भी नामदार हो लोकसभा के चुनाव में उन्होंने कहा था चौखट तक पहुंचा दिया हूं और जेल जाएंगे लोग सरकार बनते ही और आज लोग जा रहे हैं.
जैसी करनी वैसी भरनी देश की संपत्ति देश की है और देश की जनता की है और जो लोग भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं देश की संपत्ति को जिन लोगों ने भी लूटने का काम किया है उन लोगों को जहां पहुंचना चाहिए वहां वहां लोग पहुंच रहे हैं ।
इन्टरनेट स्पीड के मामले में रिलायंस जिओ(Reliance Jio) सबसे फिसड्डी, एयरटेल(Airtel) ने मारी बाजी
सवाल– पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक चिदंबरम ने कहा है कि सरकार उनके पिता को खामोश करना चाहती हैं क्योंकि वह सरकार के सबसे बड़े आलोचक हैं ।
आलोचना करना किसी को रोका नहीं जा सकता है पिछले 5 साल भी सरकार चली भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में और इस बार भी चल रही है आज वह जेल गए हैं उससे पहले कौन रोका था उनको बोलने के लिए बोलिए बोलने के लिए कौन रोका है अब किसी के बोलने की वजह से उनके गुनाहों को माफ नहीं किया जा सकता है जो गुनाह करेगा उसको उसकी सजा मिलेगी ।