
UMA MISHRA
मऊ- मऊ जिले में अचानक ही जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए कोपागंज ब्लाक के इग्लिंस मीडियम प्राइमरी स्कूल खुखुन्दवा और प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर जमीन हाजीपुर का निरीक्षण किया।
इस दौंरान खुखुन्दवा गांव स्थित इग्लिंस मीडियम प्राइमरी स्कूल में तमाम खामिया मिली। जिस पर वहा के प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाया। साथ ही कार्य़वाही के लिए जांच के आदेश दिये। इसके बाद उन्होने मानिकपुर जमीन हाजीपुर गांव के प्राथमिक स्कूल का जायजा लिया। जहां की शिक्षा व्यवस्था काफी हद तक बेहतर मिली।
बताते चले कि जिले में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम का काफिला शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए स्कूलों कोपागंज ब्लाक क्षेत्र में निकला। जिसकी सूचना मिलते ही सरकारी स्कूलों की हलचल बढ गयी।
जानिए बहुत जल्द बदलने वाला हैं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का नियम , आपको होंगे कई फायदे…
डीएम सबसे पहले खुखुन्दवा गांव के इग्लिंस मीडियम प्राइमरी स्कूल पहुच, जहां तमाम खामिया मिली। इसके बाद मानिकपुर जमीन हाजिपुर गांव पहुचे। वहां पर छात्रों से पठन पाठन के बारे में जानकारी कर सवाल जवाब किया। साथ ही स्कूल के अन्दर साफ सफाई देख कर ग्राम प्रधान सहित सभी की तारिफ किया।