ऋषि कपूर गणेश चतुर्थी पर लौट सकते हैं भारत, इस डिश को कर रहे हैं सबसे ज्यादा मिस

बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर काफी अर्से से अपना इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क में रह रहे हैं. कयासें लग रही हैं कि 2 सितंबर 2019 को गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करने के लिए ऋषि कपूर भारत वापिस लौट सकते हैं. आपको बता दें, भारत से दूर रहकर वे यहां कि कई चीजों को मिस करते हैं.

rishi kapoor

रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषि कपूर अपने इलाज के आखिरी चरण में हैं. उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है. ऋषि कपूर ने बताया है कि वो इंडिया आकर गणेश चतुर्थी का त्योहार सेलिब्रेट करना चाहते हैं, क्योंकि कपूर फैमिली के लिए ये एक खास पर्व है. ऋषि कपूर ने कहा, “गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करना कपूर फैमिली का रिवाज है. मैं इस पर्व का हिस्सा बनने की आशा करता हूं.”

कोलकत्ता के एक्यूप्रेशर एंड एक्सरसाइज विशेषज्ञ ने मित्र पुलिस को स्वस्थ्य रहने के दिए टिप्स

वहीं पहले खबरें थीं कि 4 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए ऋषि कपूर इंडिया लौट सकते हैं. अब ऋषि कपूर के जन्मदिन के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व भी पड़ रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर के महीने में ऋषि कपूर लंबे अर्से के बाद अपने देश वापस लौट सकते हैं. ऋषि कपूर और उनके पूरे परिवार के लिए ये डबल सेलिब्रेशन होगा.

ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि पॉम्फ्रेट समेत कई इंडियन डिशेज को वो काफी मिस करते हैं. ऋषि कपूर ने कहा, “मुझे पॉम्फ्रेट खाने का बहुत मन करता है, लेकिन ये डिश यहां नहीं मिलती है. मुझे घर की बनी हुई मुलायम चपाती रोटियों की भी बहुत याद आती है. आपको कई तरह की नान और रोटियां मिल जाती हैं. लेकिन चक्की के आटे की बनी हुई मुलायम चपातियों की बात ही अलग होती है.”

ऋषि कपूर ने यह भी बताया कि घर से दूर रहकर उन्होंने अपनी फैमिली और फैन्स के साथ शांति से रहना सीखा है. ऋषि कपूर ने कहा, “नीतू मेरी ताकत बनी रही हैं, उन्होंने सारी जिम्मेदारियां अकेले उठाई हैं. बीमारी से लड़ने में मेरी फैमिली ने मेरी काफी मदद की है.”

LIVE TV