बाथरूम की साफ-सफाई पर ध्यान न दिया जाता है, तो घट सकती है ये घटना…

वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के ऐसे बहुत से तरीके बताये गए है जिनसे आप में नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा से हैं।

बाथरूम की साफ-सफाई पर ध्यान न दिया जाता है, तो घट सकती है ये घटना...

अगर इन बातों का ध्यान रखा जाता है तो घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और हमारे विचारों की नकारात्मकता दूर होती है। कोलकाता की एस्ट्रोलॉजर डॉ. दीक्षा राठी के अनुसार बाथरूम भी घर के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है। अधिकतर लोग बाथरूम के संबंध में वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं। इसके वास्तु दोषों का बुरा असर हमारे दैनिक जीवन पर होता है।

बाथरूम की साफ-सफाई

– नमक में नकारात्मकता ग्रहण करने की शक्ति होती है। इसलिए कटोरी में खड़ा नमक भरकर बाथरूम में रखना चाहिए।

पुल निर्माण के लिए कई पार्टी नेताओं ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

– अगर बेडरूम में बाथरूम अटैच है तो दरवाजे बंद रखें और उस पर पर्दा भी जरूर डालना चाहिए। इससे बाथरूम की नकारात्मकता कमरे में आने से रुक जाती है।

– बाथरूम की सफाई नियमित रूप से करते रहना चाहिए। अन्यथा वास्तु के दोष बढ़ने लगते हैं। साथ ही, इस बात का ध्यान न रखने पर कुंडली में चंद्र और राहु के दोष भी बढ़ते हैं।

– बाथरूम में सीलन नहीं होनी चाहिए। अगर नल से पानी टपकता है तो इससे भी दोष बढ़ते है। इन चीजों को भी ठीक करवा लेना चाहिए।

यमुना में बाढ़ से डर के साये में जी रहे यहां के लोग, आवागमन रुका

– अगर संभव हो सके तो बाथरूम और रूम के बीच में एक दहलीज जरूर बनवानी चाहिए। इससे भी कमरे में नकारात्मकता आने से रुकती है।

 

 

LIVE TV