यमुना में बाढ़ से डर के साये में जी रहे यहां के लोग, आवागमन रुका

Report – Vinod Kumar

चित्रकूट- यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने से चित्रकूट जिले के राजापुर तहसील से लेकर मऊ तक तटवर्ती इलाके के कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। तमाम निचले हिस्सो में जलभराव होने से ग्रामीणों को नावों से आवगमन करना पड़ रहा है। राजापुर क्षेत्र के बरुआ गाव के कई मजरों का संपर्क टूट गया है, अर्की और सरधुआ को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गो में भी जलभराव हो गया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया है।

वही प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे टीचर शिवमणि का कहना है कि तलहटी इलाका है जिसमे पयसुनी नदी का नहर जुड़ा हुआ है जिसके द्वारा यमुना नदी का पानी का ठेस लगा हुआ है और अरकी गांव सरधुआ गांव में जल तवाही मचाये हुए है।

जिसके कारण आने जाने में बहुत दिक्कते है और जो लोग आ रहे और जा रहे है उनके लिए कोई साधन उपलब्ध नही है जैसे स्टीमर हो उनके लिए कम से कम नाव हो जिसके लिये आने जाने के लिए आसानी हो सके इस बाढ़ से कम से कम 5 गांव प्रभावित है। और स्कूल जा रहे बच्चो का भी कहना है कि नाव से आते जाते है और बैग कॉपी भी भीग जाती है और कपड़े भी खराब हो जाते है और डर भी बना रहता है ।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली हैं इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

और वही नाव चलाने वाले रमेश केवट का भी कहना है कि जो लोग दूर दूर से आते है जैसे कि बिहारवा गांव और बकटा गांव नैनी है गुरगौला गांव से जो लोग दूर दूर से आते है उनके लिए काफी दिक्कतें है और हम लोग नाव लगाते है तो उनको पार करते है लेकिन 11 हाजर हाइटेंशन तार और 33 हजार हाईटेंशन का हमे भी और लोगो को बहुत ज्यादा खतरा है और डर लगा रहता है।

LIVE TV