भूल-भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन का पहला लुक आया सामने, अक्षय कुमार दे सकते हैं स्पेशल अपीयरेंस …
अक्षय कुमार की फिल्म भूल-भूलैया बॉलीवुड पर ब्ल़ॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल की खबरें उड़ने लगीं. ऐसा माना जा रहा था कि अक्षय के किरदार को कार्तिक आर्यन निभाएंगे. लेकिन अब इस बात पर मोहर लग चुकी है. आपको बता दें, कार्तिक का फिल्म में पहला लुक ऑफिशियल जारी कर दिया गया है.
कार्तिक आर्यन का लुक ठीक वैसा ही है जैसा 2007 में आई भूल भूलैया में अक्षय का था. चार्मिंग और कूल लुक के बाद कार्तिक का यह अवतार मजेदार है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/B1VA_zTBVr5/?utm_source=ig_embed
फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं. वहीं सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार भी भूषण कुमार के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B1VA78rBj9k/?utm_source=ig_embed
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने कहा था कि वे इस रोल के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. इस एक्साइटमेंट की मुख्य वजह अक्षय कुमार के प्ले किए गए रोल को वापस पर्दे पर निभाना है. फिल्म में अक्षय कुमार के स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने की भी खबर है.
2007 में आई कॉमेडी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म भूल-भूलैया में अक्षय कुमार साइकेटरिस्ट डॉ. आदित्य श्रीवास्तव के रोल में नजर आए थे. यूं तो फिल्म के बाकी सीन्स में उनका पहनावा नॉर्मल था, लेकिन फिल्म में उनकी एंट्री इसी पहनावे में हुई थी. ऐसा ही कुछ कार्तिक के लुक को भी देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है.