सुषमा स्वराज के बाद उनकी बेटी बांसुरी को लेकर आई ये बड़ी खबर, PM मोदी ने किया ये ऐलान
हाल ही में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की बड़ी नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया. उनके बाद सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी कौशल के बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाये जा रहे हैं. जहाँ सुषमा स्वराज की याद में बीते मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा में PM मोदी ने अपने बयान में ये संकेत दिए कि सुषमा स्वराज की बेटी जल्द बीजेपी ज्वाइन कर सकतीं हैं. सूत्रों की मानें तो बांसुरी के सक्रीय राजनीति में आने के बाद उनको हरियाणा विधानसभा से चुनाव में उतारा जा सकता है.
सुषमा स्वराज को याद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बांसुरी कौशल में उनकी मां सुषमा स्वराज की छवि दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सुषमाजी परिवार और अन्य मामलों के अलावा अपने कामकाज से सामंजस्य रखती थीं, उसी तरह बांसुरी ने भी अपने परिवार का ख्याल रखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुषमाजी से बहुत कुछ सीखा है. आमतौर पर नेता सांसद नहीं रहने पर सरकारी आवास खाली नहीं करते, लेकिन सुषमाजी अपना सरकारी आवास फौरन खाली कर दिया.
वे कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर बोलती रहती थीं. बिल पास होने के बाद उनका सपना पूरा हुआ. इस खुशी के पल जीते हुए उन्होंने अंतिम विदाई ली.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, जल्द बीजेपी को मिलने वाला है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, सुषमाजी के व्यक्तित्व के कई पहलू हैं. उन्होंने हर काम जी-जान से किया. अनुशासन के दायरे रहकर में किया. उन्होंने कहा कि बेटी बांसुरी में उन्हें सुषमाजी की छवि दिखाई देती है. जिस तरह सुषमाजी परिवार और अन्य मामलों को संभालती थीं, ठीक उसी तरह बांसुरी भी काम करती हैं.