सोनभद्र में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार पर लगा शिव भक्तों का तांता

Report – Ravi Pandey / Sonbhadra

सोनभद्र में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिये आज हजारों की संख्या में डाक बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग रवाना हुए। डाक बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर सभी डाक बम कांवरिया दौड़ते हुए लगभग 80 किमी की दूरी तय करके पहुचते है। डाक बम कांवरिया विवेक चौबे का कहना है कि वह हर वर्ष विजयगढ़ दुर्ग से जल भर के शिवद्वार जाते है इस दौरान उन लोगो को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होती है।

सावन सोमवार

वही डाक बम का समान बेच रहे दुकानदार दीपक का कहना है कि जिस तरह से समान खरीदने वालों की संख्या आ रही है उस हिसाब से विगत वर्ष की से अधिक डाक बम कांवरिया जलाभिषेक करने जा रहे है।

इन डाक बम कांवरियों के लिए सोनभद्र नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था किया गया इसके साथ ही जगह जगह कैम्प लगाकर डाक बम के लोगो के लिए मेडिसिन की भी व्यवस्था किया गया था। व्यवस्थापको ने बताया कि डाक बम कांवरिया के लोग विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित राम सरोवर तालाब से जल भर करके शिवद्वार में उमामहेश्वर का जलाभिषेक करते है। सोनभद्र नगर मे इस तरह के कुल 15 से ज्यादा कैम्प लगाया गया है।

सोनभद्र में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिये आज हजारों की संख्या में डाक बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग रवाना हुए। डाक बम कांवरिया विजयगढ़ दुर्ग से जल लेकर सभी डाक बम कांवरिया दौड़ते हुए लगभग 80 किमी की दूरी तय करके पहुचते है।

डाक बम कांवरिया विवेक चौबे का कहना है कि वह हर वर्ष विजयगढ़ दुर्ग से जल भर के शिवद्वार जाते है इस दौरान उन लोगो को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होती है।

वही डाक बम का समान बेच रहे दुकानदार दीपक का कहना है कि जिस तरह से समान खरीदने वालों की संख्या आ रही है उस हिसाब से विगत वर्ष की से अधिक डाक बम कांवरिया जलाभिषेक करने जा रहे है।

संभल में दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी बदमाश शकील मुठभेड़ में ढेर, प्रशासन ने रखा था ढाई लाख का ईनाम

इन डाक बम कांवरियों के लिए सोनभद्र नगर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था किया गया इसके साथ ही जगह जगह कैम्प लगाकर डाक बम के लोगो के लिए मेडिसिन की भी व्यवस्था किया गया था।

व्यवस्थापको ने बताया कि डाक बम कांवरिया के लोग विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित राम सरोवर तालाब से जल भर करके शिवद्वार में उमामहेश्वर का जलाभिषेक करते है। सोनभद्र नगर मे इस तरह के कुल 15 से ज्यादा कैम्प लगाया गया है।

LIVE TV