आज भाजपा ने मनाया विजय दिवस का दिन, विधायक ने कहा- राम मंदिर बीजेपी का राजनीतिक मुद्दा नहीं
Report-Dileep Singh
कन्नौज- भारतीय जनता पार्टी ने आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया। जिला मुख्यालय के तिर्वा क्रासिंग पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कानपुर की भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने बतौर मुख्य अतिथि बनकर हिस्सा लिया। मीडिया से बात करते हुए नीलिमा कटियार ने कहा कि 370,35A हटने के बाद कश्मीर के विकास के रास्ते खुले हैं। जम्मू-कश्मीर की बेटियां अपने नैसर्गिक अधिकार से वंचित हो रहीं थीं, उनको संरक्षण मिला है।
राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि राम मंदिर मुद्दा बीजेपी का राजनीतिक मुद्दा नहीं है। लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है। हम पहले भी साथ थे, अब भी साथ हैं। राम मंदिर का मामला न्यायालय में चल रहा है इसलिए कुछ बोलना सही नहीं है।