बांदा में छात्रा की मिड डे मील खाने से मौत, परिजनों ने टीचर पर लगाया लापरवाही का आरोप
REPORT- B.D.MISHRA/BANDA
बांदा में प्राथमिक विद्यालय की छात्रा की मिड डे मील खाने से मौत हो गयी।
परिजनों ने स्कूल के अध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मामला गिरवा थाना क्षेत्र के सौता गांव का है जहाँ रोशनी नाम की बच्ची प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गयी थी।
दोपहर में मिड डे मील खाना खाने के बाद रोशनी को उल्टियां होने लगीं।
परिजनों का आरोप है कि रोशनी के उल्टियां करने के बावजूद अध्यापक ने ध्यान नहीं दिया।
जब रोशनी की हालत और ज्यादा बिगड़ गयी। तब परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर आए।
जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी। अब परिजनों का कहना है कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।