कश्मीर के अच्छे दिन! अजीत डोभाल ने वहां के आम लोगों के साथ खाया खाना

नई दिल्ली। धारा 370 हटने के बाद से लगातर कश्मीर में कोई न कोई मुद्दा चर्चा का विषय बन रहा हैं। इस क्रम एक और मुद्दा चर्चा में आया है। बता दें कि भारत क के राष्ट्रय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपने कश्मीर दौरे पर वहां के आम लोगों के साथ सड़क के किनारे खाना खाते नजर आएं हैं।

 


इस धारा के हटने के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाहट में है और वहां के नेता उटपटांग बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्पन्न चुनौतियों पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) श्रीनगर में हैं। सोमवार को पहुंचे एनएसए ने मंगलवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक से राजभवन में मिलकर आंतरिक व बाह्य सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

दोनों ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करते हुए आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही स्थिति पर लगातार पैनी नजर रखने, अतिरिक्त सतर्कता बरतने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों को तैयार रहने को कहा। सभी विभागों से आपसी समन्वय बढ़ाने पर भी बल दिया गया।

बता दें कि डोभाल के पहुंचने से पहले ही आठ हजार अतिरिक्त जवानों को राज्य में भेजा गया था। एनएसए 20 जुलाई को भी सीक्रेट मिशन के तहत कश्मीर दौरे पर आए थे। दो दिवसीय दौरे में उन्होंने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग उच्च स्तरीय बैठकें की थीं।

जानिए आखिर प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को आचार खाना फायदेमंद हैं नुकसानदेह , रिसर्च में हुआ खुलासा…

इनमें राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार, मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम, डीजीपी दिलबाग सिंह, आईजी एसपी पाणि शामिल थे। उनके साथ दिल्ली से आईबी के आला अधिकारियों की टीम भी थी।

LIVE TV