
हमने हमेशा से इंसान को सुर लगाते देखा है और सुना भी यही है कि इंसान ही सुर लगाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना या देखा है कि एक गधा जो हमेशा से ढेंचू- ढेंचू आवाज़ निकलता है वो अचानक से इंसान के साथ सुर में सुर कैसे लगाने लगा। सोशल मीडिया पर कुछ हफ्ते पहले एक विडियो डाला गया था जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा कार्यकर्ता पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बाल-बाल बचे भाजपा नेता
जी हां यह विडियो पिछले हफ्ते का हैं जिसे अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के रहने वाले ट्रैविस किनले ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला है। इस वीडियो में ट्रैविस एक घोड़े और गधे के साथ नजर आ रहे हैं। वो जैसे ही ‘द लॉयन किंग’ फिल्म के गाने को गाना शुरू करते हैं, उनका गधा भी उनके साथ सुर में सुर लगाने लगता है।
https://www.facebook.com/travis.kinley/videos/10216809100434042/
सूत्रों के मुताबिक पता चला हैं की यह अनोखा गधा पहले नैथन नाम के एक शख्स के पास था, लेकिन वो उसे काफी परेशान करता था, इसलिए उसने इस गधे को ट्रैविस को 100 डॉलर यानी करीब 7000 रुपये में बेच दिया। अब ट्रैविस को इस गधे ने अपना अलग ही अंदाज दिखाया है। गधे के इस सिंगिंग टैलेंट को अब तक 37 लाख लोग देख चुके हैं।