बाँदा में तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी टेंपो को टक्कर, एक की मौत 12 घायल

REPORT-B.D. MISHRA/BANDA

बांदा मे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बांदा से मटौध  गोयरा मुगली जा रहे एक ही परिवार के 12 लोग टेंपो से गोयरा मुगली जा रहे थे.

उसी दौरान सामने से ओवरलोड मोरम भरे ट्रक ने टक्कर मार दी टेंपो सवार 12 लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है.

एक महिला साबिया की मौके पर मौत हो गई है 2 लोगो मेडिकल कालेज रिफर किया गया है .

बाँदा में सड़क हादसा

शहर से फातिया पढ़ कर गोयरा मुगली थाना मटौध जा रहे थे उसी दौरान बांदा से मोरम भरकर विश्वविद्यालय चौकी की ओर जा रहे मोरग भरे ट्रक ने टेंपो  को टक्कर मार दी.

टेंपो सवार 12 लोग गंभीर रूप से गायल है एक महिला साबिया की मौके पर मौत  हो गई है.

PRADOSH VRAT: आर्थिक संकटों और रोग को करना है दूर तो जरूर करे ये व्रत, जाने पूरी विधि…

2 युवक को जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रिफर किया गया है और एक ही परिवार के 12 लोगों लोगो का जिला अस्पताल मे उपचार चल रहा है.

आरोपी ट्रक चालक घटना करके मौके से फरार है. गोयरा मुगली के जिस परिवार मे ये घटना हुई है.

उनके घर में अब कोई नही बचा 1 की मौत हो बाकी सभी लोग अस्पताल मे है. घटना के बाद से आस पड़ोस के लोग जब तेज रफ्तार का कहर सुनते हैं रूह कापजाती है.

LIVE TV