‘मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग को घोषित करें आतंकी घटना’

नयी दिल्ली।  मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के बढ़ते अपराधों से लगातार सरकारें घेरी जा  रहीं है। जिसके चलते द्रमुक सांसद डी रवि कुमार ने इस तरह के अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा की इसे आतंकी कृत्य घोषित किया जाए।

 

सदन में शून्यकाल के दौरान कुमार ने भीड़ द्वारा हत्या और ‘ऑनर किलिंग’ को आतंकी घटनाएं घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए दोषियों के खिलाफ आतंकवाद निरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि ‘मॉब लिंचिंग’ और ‘ऑनर किलिंग’ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जो बहुत चिंताजनक हैं। बसपा के दानिश अली ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले 15 वर्षों से छात्रसंघ का चुनाव नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव नहीं होंगे तो फिर कई युवा नेता संसद में आने से उपेक्षित रह जाएंगे।

कांग्रेस के टीएन प्रतापन ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थी बहुत दयनीय हालात में जी रहे हैं, सरकार को उन्हें राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाना चाहिए क्योंकि हमारी परंपरा जरूरतमंदों की मदद की रही है।

आतंकी हमले के अलर्ट के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई

इस पर भाजपा और विपक्ष के कुछ सदस्यों के बीच नोकझोंक भी देखी गई। बीजू जनता दल के बी महताब ने शहरी क्षेत्रों में पानी की कमी का मुद्दा उठाया और सरकार को इस पर कारगर कदम उठाना चाहिए।

LIVE TV