सपा नेता का ऐलान, जल्द दी जाएगी जाकिर नाईक की ‘बलि’

सपा नेतालखनऊ| बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले के बाद विवादों में आये मुस्लिम धर्म प्रचारक डॉ. जाकिर नाईक पर सपा नेता ने गंभीर आरोप लगाये हैं| अलीगढ़ सीट से विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने जाकिर को बीजेपी का ‘चुनावी बकरा’ करार दिया है|

विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर बीजेपी और कांग्रेस को जाकिर नाईक इतने सालों से क्यों नहीं दिखाई दिया| निश्चित रूप से जाकिर को यूपी चुनाव में हलाल किया जायेगा|

उन्होनें कहा, ‘जाकिर नाईक बीजेपी का पाला हुआ वह बकरा है| जिसे बीजेपी 2017 के चुनावों में जिबह करेगी| इसे बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर पाला था| किसी के धर्म को बुरा कहने वाला इंसान अच्छा हो ही नहीं सकता’|

उनकी मानें तो बीजेपी के पास यूपी विधानसभा चुनावों में कोई मुद्दा नहीं बचा है| इसलिए बीजेपी इसको मुद्दा बना कर इसका फायदा लेना चाहती है|

 

LIVE TV