अगर नहीं कर रहें हैं सुबह का नाश्ता तो बढ़ जाएगा हार्ट अटैक का खतरा

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम कई बार सुबह का नाश्ता मिस कर जाते हैं. आपको बता दें, ऐसा करना आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर डालता है. नाश्ता करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि ये हमे पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखता है.

BREAKFAST

शरीर की ग्रोथ के और सेहतमंद रहने के लिए ये काफी जरूरी होता है कि हम अपना नाश्ता कभी न छोड़े. सुबह उठने के एक घंटे के अंदर नाश्ता करना जरूरी होता है. इसको नजरअंदाज करना कई खतरनाक बिमारियों को न्योता देना है. जानिए इसके बारे में.

ये बीज बना देंगे आपके दिमाग को तेज और स्वस्थ

* अगर आपको लगता है कि नाश्ता न करने से आपका वजन कम होता है, तो ऐसा नहीं है. इसके उल्ट इसकी कमी में आपका वजन बढ़ जाता है. जी हां, जब आप नाश्ता नहीं करते हैं, तो आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम नहीं करता है. जिससे बॉडी की कैलोरी बर्न करने की क्षमता घट जाती है और आपका वजन बढ़ने लगता है.

 

* रात को सात-आधे घंटे की नींद के बाद आपके शरीर को पोषण और एनर्जी की जरूरत होती है. इतना ही नहीं, रातभर पेट खाली रहने से इसमें एसिड्स की मात्रा बढ़ जाती है. जैसा कि एसिड्स का काम खाना पचाने का होता है ऐसे में जब आप नाश्ता नहीं करती हैं, तो ये पेट में गैस बनाता है और एसिडिटी की परेशानी होती है.

बदमाशों के हौसले बुलंद! स्कूल जा रही छात्रा को बस स्टैंड से किया अगवा…

* नाश्ता न करने से आपका शुगर लेवल प्रभावित होता है. इससे आपको डाइबिटीज की परेशानी हो सकती है. इसके अलावा, कई बार नाश्ते की कमी में आपको स्ट्रेस और डिप्रेशन की भी परेशानी होती है. इसकी कमी में न सिर्फ शरीर, बल्कि दिमाग पर भी असर पड़ता है.

 

* जैसा कि नाश्ता न करने से एसिडिटी की परेशानी होती है. अगर आप इस पर ध्यान नहीं देते हैं, तो लंबे वक्त तक बार-बार एसिडिटी की परेशानी से आपको अल्सर की समस्या भी हो सकती है. इसलिए न सिर्फ एसिडिटी, बल्कि अल्सर से बचने के लिए भी नियमित रूप से नाश्ता करें.

 

* शोध की मानें, तो जो लोग नाश्ता नहीं करते हैं उनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. ऐसा क्योंकि इसकी कमी में आपका वजन बढ़ने लगता है. और मोटापे की वजह से कई बार आपको हार्ट अटैक की समस्या हो सकती है.

LIVE TV