यूपी एटीएस ने झाँसी में 1000 डेटोनेटर तथा 5000 जिलेटिन स्टिक किये बरामद, आरोपी गिरफ्तार

REPORT-KULDEEP AWASTHI/JHANSI

यूपी एटीएस व जनपद झांसी पुलिस द्वारा 1000 डेटोनेटर तथा 5000 जिलेटिन स्टिक्स बरामद किए हैं. एटीएस द्वारा पूर्व में भी कमर्शियल विस्फोटकों के अवैध व्यापार पर कार्रवाई की है. कुछ महीने पहले  गिरफ्तार आरोपी चरण सिंह इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

जमानत पर छूटने के बाद फिर इस धंधे को शुरु कर रहा था. एटीएस और उल्दन थाना पुलिस ने यह कार्यवाही बरामदगी बंगरा चौराहा के पास की.

विस्फोटक पदार्थ

एक बोलेरो व एक पिकअप  में विस्फोटक पदार्थ की अवैध तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को एटीएस झांसी इकाई व थाना उल्दन की पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त चरन सिंह निवासी ग्राम टोड़ी थाना मोंठ जनपद झांसी उम्र करीब 50 वर्ष है.

झाँसी के बडगांव में घर में हुआ ब्लास्ट, क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल

दीन बंधु निवासी ग्राम व पोस्ट खजुरी थाना शककरगढ तहसील जहाजपुर जनपद भीलवाडा राजस्थान व हाल निवासी डा0दीपक गुप्ता के पीछे बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के पास झांसी उम्र करीब 52 वर्ष एवम बोलेरो  चालक पुष्पेंद्र झा निवासी कस्बा मोंठ जनपद झासी उम्र करीब 25 वर्ष है.

सीताराम पाल निवासी ग्राम वनवाड़ी थाना टीकमगढ़ म0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से बोलेरो के अंदर 1000 डेटोनेटर बरामद हुये।

2500 geletin rod  बरामद की गई जिसके बारे में मौके पर कोई भी कागजात नहीं दिखाए जा सके पुलिस मामले की पड़ताल संजीदगी से कर रही है.

LIVE TV