हमीरपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 किसानों सहित आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत

REPORT- VINEET TIWARI/HAMIRPUR

बुंदेलखंड में हमेशा से ही दैवीय आपदाओं ने अपना कहर बरपाया है और आज फिर हमीरपुर में काले बादल तो आये पर खुशिया लेकर नहीं बल्कि मौत बनकर,जी हाँ यहाँ एकाएक बारिश के दौरान बिजली गिरने ने 3 किसानों सहित आधा दर्जन से अधिक मवेशियो की मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके में पहुच कर मृतको के परिजनों को सांत्वना देते हुए 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

आकाशीय बिजली

हमीरपुर जिले में कल शाम हुई जोरदार बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से जिले में अलग अलग स्थानों में खेतो में काम कर रहे 3 किसानों की दर्दनाक मौत हो गयी है.

इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हुई है. आकाशीय बिजली का यह प्रकोप कुरारा थाना क्षेत्र के बिलौटा ,बचरौली और खरौंज गांवो में दिखाई दिया.

कांग्रेस की इस नेता ने दी सावन के पहले सोमवार की बधाई

जहां में तीनो गांवो में एक एक किसानों की मौत हुई है घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशाशन में हडकंप मच गया और अधिकारियो ने मौके में पहुँच कर दैवीय आपदा में मृतक लोगो के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषण कर उनके दर्द को कम करने की कोशिशें शुरू कर दी है.

LIVE TV