
REPORT – LALIT PANDIT/ NOIDA
नोएडा थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 के पार्क और शॉप्रिक्स मॉल के सामने झाड़ियों में एक लगभग 29 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पुलिस को मिला है।
जिसको पुलिस ने फ़िलहाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है, हालाँकि उसके पास न कोई आईडी और न ही कोई सोसाइड नोट मिला लेकिन प्रथम दृष्टता से पुलिस को इसको सुसाईड मान रही है।
वही इस मृतक के बार में जांच भी कर रही है ताकि पता लग सके की ये अज्ञात मृतक व्यक्ति कौन है और कहा का रहने वाला है साथ ही इसने सुसाईड क्यों किया?
पेड़ से लटका ये शव नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर 54 की झाडिओं में किसी अज्ञात लगभग 29 बर्षीय व्यक्ति का है। दरसल आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
ये घर की बनी चीज़े कर देंगी आपके चेहरे को दाग-धब्बों से मुक्त
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया. वही मृतक के पास से न कोई आईडी प्रूफ और न कोई सुसाइड नॉट बरामद हुआ है.
जिससे ये पता लग सके कि ये मृतक कौन है और कहा का रहने वाला है। हालांकि पुलिस अपनी प्राथमिक जांच सुसाइड के रूप में देख रही है।