जिम जा रहीं हैं तो ज्यादा मेकअप हो सकता है आपके लिए नुकसानदायक

महिलाएं अपने फिगर और फिटनेस के लिए बहुत सचेत रहती हैं. वह टोंड और स्लिम फिगर पाने के लिए ही जिम जाती हैं. इसके लिए काफी मेहनत करती हैं लेकिन कई बार गलतियों के कारण आपको इसके फायदे नहीं मिलते. अगर आप व्यायाम करती हैं, पर उन्हें जिम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं. ऐसे में उन्हें जिमिंग से पहले ही इससे जुड़ी सभी बातों के बारे में पता होना चाहिए. आइये जानते हैं उन जरुरी बातों को.

gym

मेकअप न करें

जिम जानें से पहले ज्यादा मेकअप न करें. आप बिना मेकअप किए ही जिम जाएं, क्योंकि जिम में कसरत करने से पसीना बहुत आता है और इससे आपकी त्वचा मेकअप लगे होने के कारण चिपचिपी हो सकती है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक है.

 

गलत तरीके से एक्सरसाइज करना

अधिकांश जिम प्रशिक्षक कम अनुभवी होते हैं. उन्हें सही तकनीक का भी उचित ज्ञान नहीं होता है. वे ट्रेडमिल पर ही अधिक अभ्यास करने को कहते हैं. इससे शरीर के निचले हिस्से पर दबाव बढ़ता है और मांसपेशियों पर जोर पड़ता है, इसलिए हमें अपनी दिनचर्या में अलग-अलग कसरत को शामिल करना चाहिए.

लद्दाख में चीन की घुसपैठ को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने दी ये जानकारी…

प्रोटीन

चूंकि, प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूती देता है इसलिए जिमिंग शुरू करने के साथ ही प्रोटीन लेना जरूरी है. आप अपने आहार में प्रोटीन और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें.

 

खूब पानी पिएं

प्रतिदिन अधिक कसरत करने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, क्योंकि शरीर का पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाता है. अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखने एवं ऐंठन से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहना चाहिए.

 

समय पर खाएं

जिम जाने वालों के लिए समय पर उचित भोजन करना जरूरी होता है. भोजन और कसरत करने के बीच कम से कम दो घंटे का अंतर होना चाहिए. भारी भोजन करने से बचना चाहिए. कार्बोहाइड्रेट्स जैसे- चीनी, स्टार्च खाने से बचना चाहिए.

LIVE TV