आज भारत में Hyundai लाँच करेगी इलेक्ट्रिक कार KONA, देगी 480 किमी का माइलेज

एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार हुंडई अपनी इलेक्ट्रिक कार KONA को भारत में लांच करने जा रही है, जी हां 9 जुलाई को इस गाड़ी से पर्दा उठेगा। कई नए फीचर्स से लैस होगी नई KONA , लेकिन इसमें सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी बैटरी जोकि न सिर्फ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी बल्कि माइलेज भी इतनी देगी कि आप बस लॉन्ग ड्राइव ही करना पसंद करोगे।

Hyundai KONA

Hyundai KONA में लगी बैटरी इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। इसका 39.2kWh बैटरी वाला वर्जन फुल चार्ज पर  452 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

साथ ही इसकी बैटरी भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। जबकि AC चार्जर के जरिए इसके फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लग सकता है।

कहीं आप के फोन में भी तो नहीं है ये फर्जी एप, तुरंत करें अपने फोन से रिमूव

जानकारी के लिए बता दें कि लांच से पहले ही कोना कंपनी की डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। Hyundai ने पिछले महीने Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी की 25 यूनिट्स डिस्पेच की हैं।

इतना ही नहीं कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। ध्यान देने वाली यह है कि नई कोना भारत में पूरी तरह कम्पलीट्ली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगी जिसकी वजह से इस पर हैवी इंपोर्ट टैक्स लगेगा। नई कोना की संभावित कीमत 22 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

LIVE TV