
रिपोर्ट – आयुष भारद्वाज।
कासगंज : उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में प्रेमी प्रेमिका के शव बरामद हुए हैं | जिससे आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई | वहीं प्रेमी का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है |
प्रेमी प्रेमिका के शव मिलने की सूचना आस पास के क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौके पर पहुंच गए |
वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई | प्रेमी प्रेमिका के शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए |
वहीं मौके से पुलिस को सल्फास की गोली का रेपर भी बरामद हुए हैं | जिसके आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है | वहीं प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है |
फिलहाल पुलिस ने दोंनो के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जाँच में जुट गयी है |
ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के भागीरथी गुफा के पास का है | जहाँ एक खेत में प्रेमी प्रेमिका के शव पड़े मिले | जिसकी सूचना इलाका पुलिस को दी गयी |
वहीं खेत में प्रेमी प्रेमिका के शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पूरे आस-पास के क्षेत्र में खबर आग की तरह फ़ैल गयी और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौके पर पहुंच गए |
प्रेमी प्रेमिका के शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए | प्रेमी प्रेमिका के दोनों शवों की शिनाख्त जनपद कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होडिलपुर निवासी कुंवरपाल और नेहा के रूप में हुई |
बताया जाता है कि दोनों युवक और युवती में बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था | वहीं युवक की करीब डेढ़ माह पूर्व 11 मई को शादी हुई थी| लेकिन युवक इस शादी से खुश नहीं था क्योंकि उसने अपनी प्रेमिका से सातों जन्म साथ रहने की कसमें जो खाई थीं | इस लिए आज उन्होंने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली |
रेप पीड़िता को मिल रही जान से मारने की धमकी !
प्रथम द्रष्टया ये सल्फास खाकर आत्महत्या करना लग रहा है क्योंकि पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ये दोनों आपस में चाचा भतीजी थे और इनमें बहुत दिनों से प्रेम सम्बन्ध थे और इनके पास से सल्फास के रेपर मिले हैं |
जिनमें तीन का इन लोगों ने प्रयोग किया और एक पैकेट लड़के की जेब में बिना खुला मिला है | इस लड़के की 11 मई 2019 को शादी हुई थी | प्रेमी के पिता ने प्रेमिका के परिजनों पर ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है |
मृतक प्रेमी के पिता डालचंद्र ने बताया कि युवती नेहा रात्रि 11 बजे घर से बुलाकर लाई थी जब मेरा लड़का अपनी पत्नी के पास सो रहा था | तभी लड़की के चाचा और उसके परिजनों ने इन्हें यहाँ लाकर दोनों की हत्या कर दी गई |
फिलहाल पुलिस ने हत्या या आत्महत्या की जानकारी करने के लिए दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है | पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक हकीकत का पता चल सकेगा |
ये हत्या है या आत्म हत्या? वहीँ दोनों के एक ही गाँव के होने की वजह से गाँव में तनाव का माहौल है इसलिए गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है |