बारिश ने राहत देने के साथ, उड़ाए घरों के छप्पर और गिरे बिजली पोल !  

रिपोर्ट – मनीष

राजस्थान : सीकर के नीमकाथाना में अल सुबह तेज आंधी व हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई | जिससे शहरी क्षेत्र एवं गणेश्वर इलाके मे दर्जनभर पेड़ व बिजली पोल के साथ छप्पर उड़ गए |

जिससे कई जगह नुकसान हो गया | बारिश से गणेश्वर तीर्थ धाम के झरने में तेजी हो गई | वहीं छावनी के वार्ड 18 में आंधी से मकान पर बरगद का पेड़ गिर गया |

 

उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर बनता जा रहा है मानव तस्करी का गढ़, कैसे लगेगा अंकुश ?

 

जिससे बड़ा हादसा होने से टला गया | मकान में लोग बाल-बाल बचे | इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई |

कई जगह चने के आकार के ओले गिरने के समाचार भी मिले हैं | बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी लहराई | आमजन को गर्मी से राहत मिली है |

 

LIVE TV