बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ में 50 हज़ार का ईनामी गिरफ्तार, गोली लगने से हुई मौत
रिपोर्ट:- सतीश कश्यप/बाराबंकी
बाराबंकी में अंतर्जनपदीय कुख्यात अपराधी 50 हज़ार के ईनामी ज़ुबैर और 25 हज़ार के ईनामी लोमस लोनिया की देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद मौत हो गयी.
बाराबंकी पुलिस एक बार फिर एक्शन में नजर आई बीतीरात अंतर्जनपदीय कुख्यात अपराधी 50 हज़ार के ईनामी ज़ुबैर और 25 हज़ार के ईनामी लोमस लोनिया की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद मौत हो गयी. मारे गए अपराधी ज़ुबैर व लोमस लोनिया सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं
मुठभेड़ में अपराधियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर बडडूपुर सुमित श्रीवास्तव व सिपाही शमशुल हसन को ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत समेत इतने घायल
मारे गए दोनो अपराधी आपराधिक गैंग को भी संचालित करते थे. दोनो पर विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा व बडडू पुर इंस्पेक्टर सुमित श्रीवास्तव की संयुक्त पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल थी ।