
आमतौर पर लोगों के घरों में कई साल पुरानी चीजें पड़ी रहती हैं, जिनकी असली कीमत शायद ही उन्हें पता होती है। कुछ ऐसा ही स्विट्जरलैंड के एक पति-पत्नी के साथ हुआ है। उनके पास एक कटोरा था, जिसे वो साधारण सा कटोरा समझ रहे थे, लेकिन जब उन्हें इसकी असली कीमत पता चली तो उनके भी होश उड़ गए।
दरअसल, पति-पत्नी चीन की यात्रा पर गए थे, जहां से उन्होंने एक सुंदर सा दिखने वाला पीतल का कटोरा खरीदा था। तब ना तो उन्हें और ना ही बेचने वाले को कटोरे की असली कीमत पता थी और ना ही ये पता था कि वो कटोरा कितना साल पुराना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटोरे को खरीदने वाले शख्स ने बताया कि बर्लिन में एक संग्रहालय को उन्होंने कटोरा दिखाया था और उसे वहां प्रदर्शनी के लिए रखने का आग्रह किया था, लेकिन संग्रहालय ने कटोरे को रखने से मना कर दिया था।
शख्स ने एक ब्रिटिश नीलामी घर को भी कटोरे की तस्वीर दिखाई थी, लेकिन उन्होंने भी कटोरे को नीलामी में शामिल करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में पति-पत्नी को लगा कि शायद यह मामूली सा एक कटोरा है, जिसके बाद वो इसका इस्तेमाल टेनिस की गेंद रखने के लिए करने लगे।
कुछ समय बाद स्विट्जरलैंड के नीलामी विशेषज्ञों को कटोरे के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे देखा, जिसके बाद वो भी दंग रह गए। उन्होंने बताया कि कटोरा 400 साल पुराना यानी 17वीं शताब्दी का है और वह नायाब और दुर्लभ है।
स्विट्जरलैंड नीलामी विशेषज्ञों ने कटोरे को जब नीलामी में रखा, तब जाकर उसकी असली कीमत पता चली। नीलामी में कटोरे की बोली करीब 34.5 करोड़ रुपये लगाई गई। यह बोली चीन के ही एक व्यक्ति ने लगाई। नीलामी कंपनी कोलर ने कटोरे की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।