जानिए टिकटॉक का चढ़ा भूत , वीडियो के लिए स्टंट कर रहे युवक की टूटी रीढ़ की हड्डी…

सोशल मीडिया में आजकल टिकटॉक  का बड़ा क्रेज़ चल रहा हैं , वहीं टिकटॉक पर वीडियो डालकर वाहवाही हासिल करने की कोशिश में स्टंट कर रहे एक 23 साल के युवक की रीढ़ की हड्डी टूटने से मौत हो गई। वहीँ पुलिस का कहना हैं की तुमाकुरू जिले के गोदेकेरी क्षेत्र में रहने वाले कुमार ने हाल ही में अपने मोबाइल में टिकटॉक एप अपलोड की थी।

 

TIKTOK

 

बतादें की कुमार ने 18 जून को इस एप पर वीडियो डालने के लिए अपने स्कूल के मैदान पर कलाबाजी खाने का स्टंट दिखाया, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण नीचे गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक अस्पताल में देर रात सो रहे एक व्यक्ति की शर्ट में घुसा सांप, देखें वायरल वीड‍ियो

दरअसल कुमार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पांच दिन तक इलाज के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई। हालांकि स्टंट के दौरान उसकी बनाई गई वीडियो एप पर अपलोड हो गई थी, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
वहीं चीनी कंपनी बाइटडांस की टिकटॉक एप को हानिकारक मानते हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने उसे बंद कराने के आदेश केंद्र सरकार को दिए थे।लेकिन बाद में अदालत ने अपने आदेश को कुछ शर्तों के साथ वापस ले लिया था।

LIVE TV