रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन
जालौन की कोंच स्थित एक्सिस बैंक में शार्ट शर्किट के कारण अचानक ही आग लग गयी। आग से एसी जलकर राख हो गये। इसके बारे में पता चला जब शाम को बैंक का गार्ड पहुंचा और अंदर से धुंआ आते देखा।
जिसे देख उसने तत्काल शाखा प्रबंधक और फायर सर्विस को जानकारी दी। जब तक दमकल कर्मी पहुंचते तब तक शाखा प्रबंधक द्वारा विद्युत की सप्लाई कटवा दी जिससे एसी में लगी आग को बुझाया जा सका।
बता दे कि आज रविवार था और बैंक बंद होने के कारण कोई भी मौजूद नहीं था। जब शाम को बैंक का गार्ड पहुंचा तो बैंक के अन्दर से बदबू आ रही थी और बैंक के अंदर धुंआ भी भरा था।
तब उन्होनें इसकी सूचना शाखा प्रबन्धक व फायर विग्रेड को दी। बैंक के अधिकारी आये और उन्होनें आनन फानन में लाईट कटवा दी और आग को बढ़ने से रोका। इधर फायर विग्रेड जब तक पहुंची तब आग पर काबू पा लिया गया।
गोंडा के NRI योगेंद्र तिवारी छात्रों को देंगे निशुल्क वैदिक शिक्षा
फायर विग्रेड कर्मचारी के मुताबिक हवा के लिये जगह न होने के कारण आग अपने आप ही बुझ गयी लेकिन जब तक बैंक में लगे एसी कम्प्यूटर आदि जल गये हैं। वहीं बैंक में रखे रूपये आदि जलने की बात अभी तक पता नहीं चल सकी है।