Report – Vishal Singh/Gonda
गोण्डा में एक एनआरआई इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है . एनआरआई योगेंद्र तिवारी अमेरिका में रहते थे और एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है.
लेकिन यह अब अपने पैतृक गांव लौटे है और अपने गांव के लिए कुछ अलग करना चाहते है.
इसलिए इन्होंने अपने गांव में वैदिक शिक्षा के लिए एक पाठशाला खोली है, जो वैदिक शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा देगी।
संस्थान के संस्थापक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ग में सभी जातियों व आयु वर्ग 8 से 12 वर्ष के शिक्षार्थियों शामिल किया जायेगा.
इस शिविर में बालकों को दैनिक यम नियम के साथ साथ सामवेद और यजुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों की ॠचाओं द्वारा संध्यापासन व समिदाधन का भी ज्ञान कराया जाएगा.
योग व संस्कृत के आचार्यगणों की देखरेख में बच्चों को वैदिक रीति से शिक्षा दीक्षा दी जा रही है।