सिद्धार्थनगर जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे  70 वर्षीय कैदी की मौत

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में आज शाम आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे  70 वर्षीय कैदी की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान मौत हो गई । मृत कैदी 2007 से  हत्या के मामले में सज़ा काट रहा था।

कैदी की मौत

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे कैदी का दोपहर में स्वास्थ्य खराब हो गया । आनन फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।जंहा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृत कैदी रामकुमार अम्बेडकर नगर जिले के बसखारी थानाक्षेत्र के बजदहिया गाव का निवासी था। और हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। उसकी उम्र 70 वर्ष थी ।

देवबंद में तलाक का बेहद चौंकाने वाला मामला, बेटी ने पिता पर लगाया ये आरोप

उसे फ़ैजाबाद जेल से सिद्धार्थनगर जेल मे 2008 में शिफ्ट किया गया था। तब से वह जेल में सज़ा काट रहा था।

मृतक के भाई ने बताया कि उसे जेल प्रशासन ने सूचना दी कि उसके भाई को हार्ट अटैक हुआ है।जिससे उसकी अस्पताल में मौत हुई है। मृत कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LIVE TV