बागपत में सर्विस रोड की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रमोद गोस्वामी

REPORT-SACHIN TYAGI/JAUNPUR

बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को बने 2 साल बीत चुके हैं। लेकिन इस एक्सप्रेस-वे  में किसानों की जमीन के साथ-साथ वे रास्ते भी चले गए जिनसे किसान खेतों में आना जाना  करते थे।

किसान बार-बार ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ सर्विस रोड की मांग करते रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब 3 दिन से पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रमोद गोस्वामी के साथ कई लोग भूख हड़ताल पर कलेक्ट्रेट में बैठ गए।

धरने पर किसान

उन्होंने मांग की है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ उनको सर्विस रोड दिया जाए, इसके साथ ही ढिकोली बंथला मार्ग पर एक काट दिया जाए जिससे लोग हाईवे का लाभ उठा सकें। इस हाइवे पर कट इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बागपत जनपद के कई धार्मिक स्थल पर्यटन स्थल इस रास्ते से मिलते हैं.

इससे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को धार्मिक स्थलों में आने का मौका मिलेगा और यहां के शासन प्रशासन को फायदा होगा। इसके साथ ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ सर्विस रोड मिलने पर यहां के किसान और आसपास के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

जो अब तक नहीं मिल रहा है इसके साथ ही भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने मांग की है कि काठा और मवीकला गांव में यमुना पार करने के लिए कोई साधन नहीं है जिस कारण वहां कहीं जाने यमुना में डूबकर जा चुकी है।

कांच देखते ही उसे खाने को दौड़ता है ये शख्स, जानिए क्यों है ऐसा

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पुल का भी उनको कोई लाभ नहीं हो रहा है। इसलिए प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था वहां पर करें ताकि ग्रामीणों की जानें बचाई जा सके। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का कहना था कि यह हड़ताल तब तक जारी रही होगी जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। धरने को आए दिन समाजसेवियों का समर्थन मिल रहा है।

LIVE TV