
REPORT-BRIJ BHUSHAN/AGRA
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे थम नहीं रहे हैं। आज एक बार फिर एक भीषण हादसा हो गया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसा एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 32.2 के समीप हुआ। दरअसल लखनऊ की ओर से आ रही कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
एवेंजर्स एंडगेम के फैंस के लिए खुशखबरी, फिर से सिनेमाघरों में उतरेगी लेकिन दिखेंगे कुछ ट्विस्ट
मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
मृतकों की सचिन चौहान, अतुल भास्कर और प्रभाकर पांडे नाम से पहचान हुई है।