जब CBSE 12वीं टॉपर ने दोबारा कॉपी चेक कराई तो मिल गए पूरे 100 नंबर ! देखें …

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 2019 में 12वीं कक्षा में जिला टॉप करने वाली तनीषा बंसल ने गणित की अपनी कॉपी दोबारा चेक कराई तो उन्हें दो और नंबर मिल गए. इस तरह वह ऑल इंडिया में भी तीसरे नंबर की टॉपर बन गईं.  इसे 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांच में चूक का मामला कहा जा रहा है, जानें क्या है पूरा मामला.

वह बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी में रहने वाली तनीषा बंसल ने 2019 में अपने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया था. वह ऑल इंडिया लेवल पर तीसरे और हरियाणा में दूसरे स्थान पर आई हैं.

इसे फरीदाबाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने में चूक का मामला कहा जा रहा है. तनीषा की ही तरह स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी निवासी यशिता मलिक को दोबारा कॉपी जंचवाने पर उन्हें इकोनॉमिक्स में मिने 79 अंक बढ़कर 95 हो गए.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यशिता मलिक के पिता ऋषि मलिक का कहना है कि उनकी बेटी के पास कॉमर्स थी. उसके 12वीं कक्षा के सभी पेपर अच्छे हुए थे. दो मई को जब परीक्षा परिणाम आया तो सभी विषयों में अच्छे अंक मिले थे. बस इकोनॉमिक्स में 79 नंबर ही मिले.

वहीं यशिता को यकीन था कि उनके अंक अच्छे ही आएंगे, क्योंकि उनका पेपर काफी अच्छा हुआ था. उन्होंने चार मई को फीस जमा कराके उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच कराई. सभी 10 उत्तरों की जांच में साम‍ने आया कि उनके अंक 79 से बढ़कर 95 हैं.

 

अब आसान होगा इंस्टाग्राम के हैक्ड अकाउंट को रिकवर करना ! देखें…

 

जिले की टॉपर तनीषा बंसल ने भी कुछ यही प्रक्रिया अपनाई. उनकी उत्तर पुस्तिका में भी निरीक्षक ने गणित में दो अंक कम कर दिए थे. उत्तर मिलान करने पर उनके सौ में सौ नंबर थे लेकिन गणित में उन्हें 98 अंक मिले. वह इसी कारण ऑल इंडिया टॉपर सूची में शामिल होने से वंचित रह गईं.

उन्होंने उत्तर पुस्तिका की जांच कराई, तो दो अंक बढ़ गए. इसके बाद वह ऑल इंडिया लेवल पर तीसरी टॉपर बन गईं. बता दें कि गणित के दो सवालों में तनीषा के 1-1 नंबर बढ़े हैं. पहले उन्हें कुल 497 नंबर मिले थे, जो अब बढ़कर 499 हो गए हैं. तनीषा के ऑल इंडिया टॉपर घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लग गई.

 

LIVE TV