
हुवावे मोबाइल कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन ऑनर 5सी की धमाकेदार एंट्री की है। इस स्मार्टफोन की कीमत मिडिल क्लास को देखते हुए 10,999 रुपए रखी है।
हुवावे मोबाइल में पॉवरफुल प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में पॉवरफुल प्रोसेसर किरिन 650 चिपसेट दिया गया है। यह फीचर से स्मार्टफोन बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कमाल के स्पेसिफिकेशन दिए गये हैं। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसका प्राइमरी कैमरा एलईडी फ़्लैश लाइट और पीडीएएफ से युक्त है। पीडीएएफ तकनीक हाई डेफिनेशन क्वालिटी देगा। इससे कैमरा के पिक्सल नहीं फटेंगे। यह फीचर आपको क्लोज शॉट, लॉन्ग शॉट या फिर सेल्फी लेने और इमेज क्वालिटी मेंटेन करने में भी काफी मदद करता है।
यह स्मार्टफोन 4G डाटा स्पीड पर आधारित है। नैनो सिम टेक्नॉलाजी, 5.2 इंच डिस्प्ले (1080×1920) पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इस स्मार्टफोन में 16GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 2GB रैम होने से यह अच्छी स्पीड पर काम करेगा। 3000mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट सिल्वर,ग्रे और गोल्ड में उपलब्ध होगा।