बीमारी से परेशान युवक ने पहले खाया ज़हर फिर लटका फांसी के फंदे से !

रिपोर्ट – गोपाल चतुर्वेदी

चितौड़गढ़ : कोतवाली थानांतर्गत शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र में एक युवक ने बीमारी से तंग आकर पहले जहर खाया और फिर अपने घर में फंदे पर झूल गया |

मुकेश पटवा नामक 42 वर्षीय युवक गंभीर बीमारी से पीड़ित था और परिवारजनों ने कई जगह इलाज करवाया और उसके इलाज नहीं लग रहा था |

 

ज़हर खुरानी का शिकार हुआ युवक, आगरा की जगह पहुँच गया राजस्थान, अस्पताल में भर्ती !

 

इससे परेशान होकर उसने पहले जहर खाया और फिर घर में फंदे पर झूल गया परिजनों को समाचार मिलने के बाद परिजनों ने शहर पुलिस कोतवाली को सूचना दी | पुलिस ने उसका शव सांवलिया चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम को बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा है |

 

LIVE TV