अपनी मरी हुई बेटी की लाश के साथ एक महीने से रह रहा था रिटायर्ड दरोगा और उसकी पत्नी, फिर हुआ ये खुलासा !…
रिपोर्ट – राजन गुप्ता
मिर्जापुर : जनपद के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के हत्या फाटक मोहल्ले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | जहां रहने वाले रिटायर्ड दरोगा दिलावर सिद्दीकी और उनकी पत्नी महीनों से घर में मर चुकी लड़की के साथ रह रहे थे |
बार-बार बदबू की शिकायत पर एक बार पहुंची पुलिस को इन लोगों ने यह कहकर लौटा दिया था कि किस अधिकार से आप हमारा घर चेक करेंगे | लेकिन आज जब लोगों से बदबू सहन न हुई तो उन्होंने उसके घर के बाहर भीड़ लगा ली और पुलिस को सूचना दी |
मौके पर पहुंची पुलिस को बाहर से आया उनका लड़का मिल गया | जिस ने स्वीकार किया कि घर में उसकी बहन किन्नर की लाश है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | शव काफी पुराना हो जाने के कारण पूरी तरह गल चुका था |
पड़ोसियों ने बताया कि वह अपनी लड़की को बहुत मारा पीटा करता था मौत कब हुई यह हम लोगों को नहीं मालूम | पर हां इसके घर से बदबू महीनों से आ रही थी |
दुर्घटना की कवरेज करने गए पत्रकार से ठेकेदारों ने की अभद्रता, दी जान से मरने की धमकी !
इस मामले में पुलिस का कहना है की मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस रिटायर्ड दरोगा के घर पहुंची और उसके घर से लड़की की लाश बरामद हुई है | घरवालों का कहना है कि उनके माता-पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह विक्षिप्त हैं |
दरोगा के घर से शव निकल जाने से मोहल्ले के लोगों को बदबू से राहत जरूर मिल गई है परंतु लड़की की मौत किन परिस्थितियों में और कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा | यह मां बाप क्यों महीनों तक लड़की की लाश के साथ रहे यह भी एक बड़ा प्रश्न है |