दुर्घटना की कवरेज करने गए पत्रकार से ठेकेदारों ने की अभद्रता, दी जान से मरने की धमकी !

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी : जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जायस – रायबरेली रोड पर अवैध रूप से संचालित मौरंग मण्डी में ट्रक दुर्घटना की कवरेज करने गये एक दैनिक अखबार के पत्रकार से कथित ठेकेदारों ने अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी |

भुक्तभोगी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची तब तक पत्रकार वहाँ से जान बचा कर कोतवाली पहुंच गया और आप बीती सुनाई और वहीं पत्रकार ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली जगदीशपुर में तहरीर दी है  |

पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली व जायस रोड पर चल रहे अवैध मौरंग मण्डी का है | जहां पर कल सुबह ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गई  | जिसमें खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी | जिसमें  ट्रक सड़क के किनारे नाले में पलट गया |

जिसकी सूचना पर (दैनिक आज)के जगदीशपुर संवाददाता अरुण कुमार कौशल ने कवरेज करने के लिए मौके पर पहुंच कर कवरेज करने लगा और इसी दौरान वहाँ मौजूद कथित मौरंग  ठेकेदार मोहम्मद अल्ताफ निवासी पूरे गैयन थाना कमरौली जनपद अमेठी  व एक अन्य साथी नरेन्द्र मिश्र ने मण्डी में कवरेज करने पर ऐतराज किया और पत्रकार का मोबाईल छीनकर वीडियो डिलीट करना चाहा |

 

बदमाशों ने गोली मारकर ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर से की 2.5 लाख की लूट !

 

जिस पर पत्रकार ने विरोध किया तो ठेकेदारों ने अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि जो करना है वह आप कीजिए  | कोतवाल से लेकर आरटीओ को इस धन्धे के एवज में पैसा देना पड़ता है  | भुक्तभोगी ने मामले की सूचना जगदीशपुर कोतवाल रमाकांत प्रजापति को दी |

काफी समय बीत जाने के बाद पत्रकार अपनी जान बचा कर कोतवाली पहुंचा इस घटना की सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई| तभी क्षेत्र के सभी पत्रकार एकत्र हो कर तहसील अध्यक्ष प्रेस क्लब मुसाफिर खाना मोहम्मद तौफीक के नेतृत्व में पत्रकारों ने जगदीशपुर कोतवाली पहुंचकर कोतवाल रमाकांत प्रजापति को दो लोगो को खिलाफ लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा  |

स्पार्क जगदीशपुर कोतवाली में 2 लोगों के खिलाफ अभद्रता तथा जान से मारने की धमकी देने में अपराध संख्या 185/19 धारा 504 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है | पुलिस आगे की कार्यवाही करते हुए जाँच में जुट गई है |

 

LIVE TV