फ्लाइट में अश्लील हरक़त करने लगे पति-पत्नी, पैसेंजरों को नहीं आया पसंद, कपल हुआ गिरफ्तार !
दुनिया में ना जाने कितने तरह के लोग रहते हैं और कुछ लोग इनके जैसे भी रहते हैं. पैसेंजरों से भरी एक फ्लाइट में पति-पत्नी ने अश्लील हरकत की. फ्लाइट में सेक्सुअल एक्ट की वजह से लैंडिंग के बाद ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आपराधिक मामले के तौर पर घटना की जांच की गई. ये घटना अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइन्स फ्लाइट की है.
लॉस एंजिलिस से सैन एन्टोनियो के बीच उड़ने वाली यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट में ये घटना सामने आई. 48 साल के एनरिक गोनजलेज और उनकी पत्नी को एक पैसेंजर ने अश्लील हरकत करते हुए देख लिया था. एनरिक को अश्लील हरकत करने के जुर्म में सजा सुनाई जाएगी.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई के एक अधिकारी ने कहा- ‘गवाहों के मुताबिक, फ्लाइट में जैसे ही केबिन लाइट्स डिम हुईं, आपराधिक घटना शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक चली. इस दौरान आरोपी एनरिक की नजरें पैसेंजर (गवाह) से मिली और उसने अपनी करतूत जारी रखा.’
एनरिक की पत्नी ने कहा कि उन्हें अपनी हरकत के बारे में अंदाजा था. एयरपोर्ट पर लैंड करते ही एनरिक को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया.
हालांकि, अगले दिन उन्हें जमानत मिल गई थी. जांच के बाद पत्नी पर आरोप नहीं लगाए गए.
वर्ल्डकप महामुकाबला: भारत की जीत के लिए हवन से लेकर गंगा आरती तक की क्रिकेट प्रेमियों ने !…
कोर्ट ने बीते बुधवार को एनरिक को दोषी करार दिया. उन्हें 90 दिनों तक की जेल या 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी जा सकती है.
यूनाइटेड एयरलाइन्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है और एनरिक को इस एयरलाइन के साथ ट्रैवल करने से बैन कर दिया गया है.
सुनवाई के दौरान जज रिचर्ड फरेर ने माना कि आरोपी ने पहली बार गलती की है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के वक्त यूनाइटेड एयरलाइन्स फ्लाइट में 76 पैसेंजर सवार थे.
यह भी बताया जाता है कि एक पैसेंजर ने उसी वक्त फ्लाइट क्रू को घटना की जानकारी दे दी थी. आरोपी के वकील ने बताया कि एनरिक फिजिशियन असिस्टेंट हैं जो अपना करिअर छोड़कर मिशनरी कार्यों में लगे हुए हैं.
वकील ने कहा कि एनरिक अपनी मां के साथ रहने के लिए टेक्सास जा रहे थे जो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है. उनसे फ्लाइट में एक बड़ी गलती हो गई जिसका उन्हें पछतावा है.