
रिपोर्ट: कुमार रहमान/बरेली
बरेली में फ़ूड इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई. उनके भाई सचिन देव ऋषिवाल का आरोप है कि उनके भाई कपिल देव ऋषिवाल शाहजहांपुर में फ़ूड इंस्पेक्टर थे.
रोजा मंडी में उनकी तैनाती थी. फ़ूड इंस्पेक्टर कपिल देव ऋषिवाल अपनी आल्टो कार से शाहजहांपुर के रोजा में ड्यूटी पर जा रहे थे.
तभी नेशनल हाइवे 24 पर फतेहगंज पूर्वी में उनकी कार की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई. इसमें फ़ूड इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर प्रेम शंकर की मौत हो गई.
फ़ूड इंस्पेक्टर के भाई सचिन का आरोप है कि उनके भाई को शाहजहांपुर के एसडीएम सदर, एडीएम और आरएमओ प्रताड़ित करते थे और रुपयों की मांग करते थे.
यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 2 घायल
उनका कहना है कि उनसे लगातार गेहूं खरीद में रुपयों की मांग की जा रही थी. जिस वजह से फ़ूड इंस्पेक्टर बहुत परेशान थे.
एसपी देहात डॉ. संसार सिंह ने बताया कि फ़ूड इंस्पेक्टर और उनके ड्राइवर के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
उनके भाई ने शाहजहांपुर के एसडीएम पर जो आरोप लगाए है उनकी जांच कराई जाएगी.