प्यार घरवालों को नहीं आया रास, तो लड़की ने लगायी फांसी, फिर प्रेमी ने भी सिर मुंडवा कर की सुसाइड !
मध्य प्रदेश के भोपाल में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 22 साल के शादीशुदा शख्स को 19 साल की बीएससी की छात्रा से प्यार हुआ. यह प्यार लड़की के घरवालों को रास नहीं आया.
सबसे पहले लड़की ने घर में ही फांसी लगाई. अगले दिन प्रेमी को पता लगा तो उसने सिर मुंडवा लिया और शाम को खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले शख्स ने घर पर दीवार पर पेन से अपनी मौत के जिम्मेदारी के नाम लिखे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या बायपास स्थित अर्जुन नगर बस्ती में मंगलवार देर रात बीएससी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. तीन दिन से लापता छात्रा को अयोध्या नगर पुलिस ने मंगलवार को ही तलाशा था.
उसे साथ ले जाने वाले युवक ने भी 12 घंटे बाद इसी थाना क्षेत्र स्थित बसंतकुंज के एक मकान में फांसी लगाकर जान दे दी.
युवक ने दीवार पर पेन से लड़की के भाई, पिता और भाजपा की महिला पार्षद का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया.
फांसी लगाकर जान देने वाली 19 साल की लड़की बीएससी फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. वह यहां माता-पिता और छोटे भाई-बहन के साथ रहती थी.
पत्नी TikTok पर बिताती थी ज्यादा समय, पति ने डांटा तो दो बच्चों की माँ ने कर ली सुसाइड !
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात खाने के बाद वह मां के साथ ही सो रही थी. बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मां की नींद खुली तो छात्रा फंदे पर लटकी नजर आई.
परिवार की सूचना पर अयोध्या नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. छात्रा तीन दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी. परिवार ने उसकी गुमशुदगी अयोध्या नगर थाने में दर्ज करवाई थी.
मंगलवार शाम लौटी तो पता चला कि उसे दीपक बंजारा साथ ले गया था. पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद लड़की को परिवार के हवाले कर दिया था.
मरने से पहले दीपक ने कमरे की दीवार पर पेन से चार लाइन लिखी हैं, साथ ही एक टेक्स्ट बुक में सुसाइड नोट भी लिखा है.
सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद मेरी पॉलिसी के पेपर मेरे बेटे को दे दिए जाएं और मेरे अंग दान कर दिए जाएं. मेरी मौत के पीछे सबसे बड़ा हाथ लक्ष्मी ठाकुर और छात्रा के भाई-पिता का है.
ये तीनों मेरी मौत का कारण हैं. दीवार पर भी इन्हीं तीनों के नाम पेन से लिखकर दीपक ने इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है.
पुलिस के मुताबिक, मूलत: शिव नगर, पिपलानी का रहने वाला 22 साल का दीपक बंजारा इन दिनों बसंतकुंज में रह रहा था. बुधवार दोपहर करीब चार बजे दीपक ने भी बसंतकुंज स्थित कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.
वह कॉलोनी की गाड़ियां धोने का काम करता था. पहले से शादीशुदा दीपक का तीन साल का एक बेटा भी है. इस सूचना पर अयोध्या नगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं खुदकुशी से पहले दीपक ने अपना सिर मुंडवा लिया था.